पेंशन के लिए दर दर भटक रहा कुष्ठ रोगी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- पेंशन के लिए कुष्ठ रोगी महीनों से चक्कर काट रहा है। लेकिन उसे योजना का लाभ तो मिला लेकिन कई महीनों से नहीं मिला है। 26 दिसंबर को पीड़ित कुष्ठ रोगी पेंशन कार्यालय के अधिकारी से फरियाद करने जिला मुख्यालय पहुंचा। शाही थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया कल्यानपुर निवासी रामप्रसाद पुत्र मोहनलाल को कुष्ठ रोग की शिकायत है। उसका उपचार चल रहा है। सरकार की ओर से कुष्ठ रोगियों को मिलने वाली पेंशन का लाभ तो मिला लेकिन अभी कई महीनों से पेंशन आनी बंद हो गई जब पेंशन अधिकारी कार्यालय में पूछा तो बताया गया कि ब्लॉक कार्यालय से रोकी गई है अगर वह सत्यापन कर दें तो दोबारा शुरू हो जाएगी। जब पीड़ित खंड विकास अधिकारी मीरगंज से सत्यापन कराने के बाद पहुंचा तो कहा कि शुरू हो जाएगी लेकिन पीड़ित पेशन के लिए अब भी महीनों से भटक रहा है। अधिकारी कभी किसी कागज को मांगते हैं। तो कभी कागज पूरे न होने की बात कहकर टरका देते हैं। पीड़ित ने बताया कि विभाग की ओर से जो दस्तावेज मांगे गए थे। उसने सारे बनवा लिये है लेकिन फिर भी उसकी पेंशन शुरू नहीं हो रही है। बता दें प्रदेश सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी कुष्ठ रोगियों को 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की योजना चलाई जा रही है। इस बाबत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पेंशन न मिलने की शिकायत की। लेकिन जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसे जानकारी हुई कि उसे दोबारा से पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन कराना होगा जबकि पीड़ित ने आरोप लगाया कि तीन लोगों की पेंशन पैसे लेकर शुरू कर दी। उसने पैसे नहीं दिए तो उसके लिए कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है। अब वह डीएम से मिलकर अधिकारी की शिकायत करेगा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।