पूर्व विधायक ने दी कामरेड जयराम सिंह को श्रद्धांजलि

ग़ाज़ीपुर। कामरेड जयराम सिंह जीवन पर्यंत शोषितों,दलितों एवं दबे कुचले वंचितों के लिए संघर्ष किया। ये बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक कामरेड इम्तियाज अहमद ने सोमवार को कासिमाबाद थाना पार्क में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में कामरेड जयराम सिंह जैसे राजनीतिक लोगों की जरूरत है।पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गरीब दबे कुचले लोगों की लड़ाई लड़ने वाले लोगों की कमी होती जा रही है।आज का परिवेश मैं राजनीति की परिभाषा बदल गई है।आज की राजनीति आडंबर और धन बल की हो गई है।यही कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी समानता नहीं दिखाई दे रही है।किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कामरेड जयराम सिंह के जाने के बाद जिले में संघर्षशील नेताओं की कमी हमेशा खलेगी । वह हमेशा किसान सभा और पार्टी के लिए लड़ते रहे । श्रद्धांजलि सभा को प्रमुख रूप से जिला सचिव भाकपा अमेरिका सिंह यादव,देवेंद्र मिश्र,कमला शंकर यादव,कन्हाई राम प्रजापति,सुभाष चंद्र सिंह यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण यादव,सुरेंद्र राम,रामअवध ,जनार्दन राम,देवेंद्र सिंह,शमीम अहमद,श्यामा प्रसाद, रामलाल,अशोक मिश्र,कृपाशंकर सिंह,रामबदन यादव,रामलाल पांडेय,बच्चे लाल,रामशुक्ला,राम मोहन दुबे,रमेशचंद्र पाल,रामबचन बिंद,जितेंद्र राजभर, सुभाष कुशवाहा,राजेश सिंह बबलू,अब्दुल अली ,हरिहर यादव,अवधेश भारती,सुरेश वाडेकर,आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद किया गया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ राम बदन सिंह ने किया।

-गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।