पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बरुआसागर(झाँसी)- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।नगर के सभी व्यापारियों ने एक जुट होकर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का फैंसला लिया।नगर के सभी तमाम सरकारी गैरसरकारी, प्रतिष्ठान बंद नजर आए।एक ऐसा शख्स के खो देने का मलाल पूरे देश को था।नगर के बस स्टैंड, मुख्य बाजार,नई मंडी,पुरानी सब्जी मंडी,कंपनीबाग, रेलवेस्टेशन समेत पूरा नगर का बाजार बंद नजर आया।सभी अपने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त सहित उनके जीवन कार्यों की चर्चा करते नजर दिखायी दिए।सुबह से ही भाजपाई नगर के चौक बाजार में इकट्ठे होते दिखायी दिए।नगर के व्यापारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए स्वतः बाजार बंद रखा,बाजार बंद के असर ऐसा हुआ कि लोग चाय पानी तक के लिए तरसते नजर आये।सभी छोटी,बड़ी दुकानों समेत खोमचे,गुमटी तक पर ताले डले साफ तौर पर देखे गए।नगर के चौराहे, तिराहों समेत तमाम स्थानों पर राह निकलते लोगों समेत नुक्कड़ों पर सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों, उनकी शख्सियत समेत उनके जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा होती नजर आयी।कुल मिलाकर पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी के निधन पर सभी ने गहरा शोक जताया।

* सैकड़ो भाजपाइयों समेत व्यापारियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
* दो मिनिट का मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प0 अटल बिहारी बाजपेयी के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके नगर के चौक बाजार में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सुडेले की अध्यक्षता में किया गया ।इस अवसर पर नगर के विभन्न दलों के नेताओ, कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री को अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित की।नगर के चौक बाजार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई जी की शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।देर शाम नगर के चौक बाजार में भारत रत्न- पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सम्मान में एक शोकसभा एवं श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई जिसमे उपस्थित सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को याद किया।उ प्र उध्धोग व्यापार मंड़ल के नगर अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन, भारतीय जनता पार्टी के मृदुल तिवारी,अमरसिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं आदि ने नगर के सभी व्यापारी बन्धुओं- नगर के सभी सम्मानित नागरिकों- बुध्यजीवियों- तथा भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों-कार्यक्रर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देर शाम नगर के चौक बाजार में एक शोक सभा आयोजित की गई,जिसमे सेकड़ो भाजपाइयों समेत नगर के तमाम सभ्रांत नागरिकों समेत तमाम व्यापारियों ने इस शोक सभा में शिरकत की।इस मौके पर कैलाश कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने 93 साल की जीवन काल मे शायद ही कभी बाजपेयी जी ने कभी रौद्र रूप धारण करते हुए किसी पर गुस्सा किया हो।वह अपने सरल जीवन के लिए सदैव ही तत्पर रहे।उन्होंने अपना पूरा जीवन काल देश के प्रति समर्पित किया है।उन्होंने अपना जीवन काल बड़े ही सरल तरीके के साथ जिया है।
वहीँ उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मर्दुल तिवारी ने बताया की हमारे देश के भारत रत्न प्राप्त पूर्ब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रशिद्ध कवि के रूप के विख्यात रहे है।उन्होंने जो कविताएं लिखी है, वह सभी कविताओं को अगर हम अपने जीवनकाल में उतारने का संकल्प लें तो यही संकल्प अटल जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर उपस्थित सभी ने दो मिनिट का मौन धारण कर अपने दिवंगत नेता सहित एक सच्चे पद प्रदर्शक की आत्मा की शन्ति हेतु ईश्वर से कामना की।इस मौके पर नगर व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष सिंघई सन्दीप जैन, रूपेश नायक,मर्दुल तिवारी,दीपक बिरथरे, विजय दुबे,बालचंद्र जैन, धर्मेद्र तिवारी, सुनील बेध,राहुल वर्मा,रामकिशन पाल,महेश सराफ़,शिवम नापित,सुरेंद्र पुरोहित, राकेश सुडेले,राधेशरण मिस्रा,अनिल हरीमोहन सोनी,विजय दुबे,मोनू नायक,मण्डल उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, नीलू बिरथरे,कैलाश कौशिक, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
– झांसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।