पुलिस स्मृति दिवस पर डीआइजी ने शहीद आरक्षी के पुत्र को अंग वस्त्र देकर किया सम्मान

आजमगढ़- पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर रविवार को सुबह डीआईजी विजय भूषण व एसपी रवि शंकर छबि ने पहुंच कर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विगत वर्ष कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस बल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर शहीद आरक्षी रामाराव के पुत्र अतुल को डीआईजी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। शहीद आरक्षी रामा राव अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव के मूल निवासी थे। वे लखनऊ जीआरपी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान 24 जून 2018 को हृदयगति रूकने से उनकी मौत हो गई थी। स्मृति दिवस के अवसर पर डीआईजी विजय भूषण के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि तथा आजमगढ़ पुलिस के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पुलिस लाईन परिसर शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस परेड़ का भी आयोजन किया गया। जिसके उपरान्त डीआईजी ने बताया की पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टुबर 1959 को भारत चीन सीमा पर शहीद हुए केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के वीर पुलिस जनो को याद करते हुए मनाया जाता है। जिसमे रविवार को 01 सितम्बर 2017 से 31 अगस्त 2018 के बीच सम्पूर्ण भारत के विभिन्न पुलिस संगठनो के कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणो की आहूति देने वाले उन 414 शहीद पुलिस जनो को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने अपने कर्तव्य को जीवन से अधिक प्राथमिकता दी। उन्होंने बताया की उक्त अवधि में उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वाधिक 67 पुलिस जनो ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणो की आहूति दी है ,जिसमे आरक्षी स्व0 अंकित तोमर निवासी ग्राम बाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत एवम् लिडिंग फायर मैन स्व0 कमलाकान्त त्रिपाठी निवासी हिदायत नगर पुराना एस0पी0 बंगला थाना कोतवाली जनपद खीरी की शहादत विशेष स्मरणीय है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *