आस्था का महापर्व छठ का संध्याकालीन अर्घ्य अस्तगामी सूर्य को दी गयी

कटिहार/बिहार- आज अस्तगामी सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य दी गयी । चार दिवस वाले इस पर्व को बहुत ही स्व्च्छता से मनायी जाती है । इस पूजा के दौरान सभी सामग्री को अलग अलग जगहों से व्रती मंगाई जाती है । जब सूर्य अस्तगामी होती है तो उसे प्रति उषा कहा जाता है और आज इसी की पूजा की जाती है । कल जब सूर्य उदय होगी जिसे उषा कहा जाता है जिसे कल सुबह का अर्घ्य दी जायेगी । इस व्रत में सूप और डाला वर्तमान समय में ठेकुआ के साथ साथ बहुत सारे फल होते है । सुबह में दूध भी चढ़ाया जाता है । जिले के सभी छठ घाट की सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन के ओर से की गयी है । सडको पर दिन में ही पानी का छिडकाव किया गया था । वहीँ पर कुछ घाटो की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण से लोग गंदे पानी से ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को मजबूर हैं।

रिपोर्ट: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।