बरेली। जनपद के नकटिया पीएसी ग्राउंड मे यूपी पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान हादसों का सिलसिला जारी है। अब तक 12 अभ्यर्थियों के पैर में फ्रैक्चर हो चुका है। मंगलवार की सुबह भी एक अभ्यर्थी दौड़ते समय गिरकर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह बरेली के नकटिया पीएसी ग्राउंड में यूपी पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी गांव रहपुरा निवासी मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वह 12वें राउंड में दौड़ रहा था जब अचानक चक्कर आने से गिर पड़ा। जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिससे वह उठ नही सका। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और भर्ती प्रक्रिया देख रहे अधिकारियों ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। अस्पताल में भर्ती मोहित ने बताया कि मैं अपनी पूरी तैयारी के साथ दौड़ रहा था और 12वें राउंड तक बिना किसी परेशानी के पहुंच गया था। अचानक मुझे चक्कर आने लगा। आँखों के आगे अंधेरा छा गया और मैं गिर पड़ा। गिरते ही मेरे पैर में दर्द हुआ और मैं खड़ा नही हो पाया। इससे पहले भी हादसे हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव