पुलिस ने चौदह बाइकों के साथ गैेंग के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे हर दूसरे दिन बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का मंगलवार को खुलासा किया। बरामद की गई बाइकें बहेड़ी के साथ उत्तराखंड से चोरी की गई थी। पुलिस ने 14 बाइकों के साथ गैेंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि गैंग का सरगना फरार हो गया। गैंग के अधिकतर सदस्य बहेड़ी के ही रहने वाले हैं। इटौआं धुरा का रहने वाला गैंग का सरगना संजीव के इशारे पर चारों आराेपित बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चारों आरोपितों में इटौआ धुरा के रहने वाले दिनेश पुत्र राममूर्ति लाल, दानिश पुत्र छोटे शाह, ललित पुत्र चेतराम गंगवार व थाना भोजीपुरा फरीदपुर के संतोष पुत्र चंद्रसेन का नाम शामिल है। यह गैंग बहेड़ी व उत्तराखंड से बाइक चोरी करता था और गांव के लोगो को बेंच देता था। चोरी की बरामद की गई यह बाइकें आरोपितों द्वारा दो माह के भीतर चोरी की गई हैं। इनमें छह बाइकें बहेड़ी के लोगों की हैं जबकि आठ बाइकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को अंदेशा है कि फरार सरगना के पकड़े जाने के बाद चोरी की और बाइकें बरामद हो सकती हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। यह गुडवर्क बहेड़ी पुलिस का है। आराेपित हर एक बाइक को नही छूते थे। बरामद की गई ज्यादातर गाड़ियां स्पेलेंडर ही हैं। चोरों के मुताबिक, स्प्लेंडर बाइक का लॉक आरोपित आसानी से खोल लेते थे। यही नहीं गांव वालों को खुद की बाइक बताने के साथ पैसे की अधिक जरूरत होने की बात बताकर पांच हजार रुपये में बाइक बेच देते थे। पकड़े गए दानिश के परिवार के पास ट्रांसपोर्ट का काम है। उनके परिजनों के पास कई ट्रक हैं। दानिश के मुताबिक, आरोपितों के चलते वह गलत संगत में पड़ गया और बाइक चोरी करनेे लगा। जेल जाने से पहले उसके चेहरे पर पछतावे का भाव दिखा। आराेपी ललित ने बाइक का काम सीखने के लिए बाइक मैकेनिक की दुकान पर कुछ दिन काम किया। इसके बाद वह मिस्त्री बन गया। ललित चोरी की बाइकों का इंजन बदल देता था जिससे आसानी से चोरी पकड़ी न जा सके। गैंग को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उप निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज, अमित कुमार, कांस्टेबल बिट्टू सिंह, अंकुर कुमार, योगेश चाहल शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।