पुलिस ने किया दलित युवती की हत्या का पर्दाफाश

गाजीपुर। दलित युवती की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दलित युवती का प्रेमी ने शंका होने पर चाकू मारकर जघन हत्या कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती का मोबाइल हमेशा व्यस्‍त रहता था। जिससे उसके प्रेमी को शक हो गया कि किसी और से उसका अफेयर चल रहा है। घटना 16 मार्च की सुबह ही मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के उमनपुर गांव निवासी विवेक कुमार चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान सुबह ही बस पकड़कर रायपुर बाजार में पहुंच गया और मोबाइल से मृतक चंदना को खेत में अकेले मिलने के लिए बुलाया, प्रेमी से मिलने के लिए चंदना खेत में पहुंच गयी। दोनो के बीच मोबाइल को लेकर गर्मागरम बहस शुरू हो गया और क्रोधित होकर चंदना के उपर उसके प्रेमी ने तबातोड़ कई वार कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी और उसका प्रेमी फरार हो गया। बहरियाबाद पुलिस सर्विलांस के माध्यम से प्रेमी के घर दबिश देकर विवेक चौहान को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूंछताछ में विवेक चौहान ने तोते की तरह सच्चाई कह दी। विवेक चौहान ने पुलिस को बताया कि मृतका चंदना के घर के बगल में मेरे नाना का घर था। नाना के घर गृह प्रवेश के दौरान दोनो की आंखे चार हुई। कुछ ही दिन बाद विवेक ने मोबाइल व नकदी तथा अन्य सामान देता था और उससे हमेशा कहता था कि चलो की भागकर शादी कर लें। शादी से प्रेमिका द्वारा इंकार करने और मोबाइल से बात नही करने पर प्रेमी को शंका हो गया कि इसका अफेयर्स किसी और से चल रहा है जिससे उसकी हत्या कर दी। पकड़ने वाली टीम में बहरियाबाद प्रभारी निरीक्षक शमीम अली सिद्दीकी, प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी, विकास श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, दिनेश यादव आदि लोग थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।