पुलिस ने आई पी एल का सट्टा लागते हुये तीन युवकों को पकड़ा

कोंच(जालौन)जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चालये जा रहे अभियान में आज पुलिस ने तीन सट्टेवाजों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है मिली जानकारी में कोतवाली कोंच में एक पत्रकार बार्ता करते हुये कोंच के युबा पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने बताया है कि बीती रात्रि नगर के मुहल्ला प्रताप नगर में मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक घर में आई पी एल मैंच का सट्टा लगाया जा रहा है बस फिर क्या था पुलिस मुखविर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंची तभी कोतवाल बिनोद मिश्रा दरोगा सर्वेश कुमार दरोगा राम कुमार सिंह चौहान दरोगा कमल नारायण कंप्यूटर आपरेटर रबि वर्मा कांस्टेविल श्याम सुन्दर अमन कुमार अभिषेक कुमार आनद तिवारी गौरब कुमार पंकज कुमार अवनीश कुमार जीतेन्द्र चौधरी अजीत सिंह शीशपाल सहित भारी पुलिस बल मुहल्ला प्रताप नगर में राम विहारी रेजा के यहां जा पहुंचा और सट्टा लगाते हुये तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया पकडे गए तीनो युबको ने अपना नाम नीलू उर्फ़ कुलदीप रेजा और आशीष रेजा पुत्र गढ़ राम विहारी रेजा व बिकास मनिहार पुत्र रामदास मनिहार निबासी गढ़ मुहल्ला प्रताप नगर कस्वा कोंच जिला जालौन बताया है पकडे गए युबको से पुलिस ने मौके से एक अदद केलकुलेटर तीन अदद मोवाइल फोन सट्टा पर्चियां एक अदद एल ए डी और एक टाटा स्काई का बॉक्स और 3 हजार 3 सौ पचास रुपया बरामद किया है बादी दरोगा कमल नारायण ने धारा 13/4 जुआ अधिनियम में मुकद्दमा दर्ज कर पकडे गये तीनो युवको का चालान कर दिया पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह जुआ और सट्टा के विरुद्ध अभियान और तेजी के साथ चलाया जायेगा और किसी भी तरह का कोई गलत काम उनके रहते नहीं होने दिया जायेगा उन्होंने इस सफलता के लिये कोतवाल बिनोद मिश्रा की पीठ थप थपाइ बता दें कि इस समय आई पी एल मैच को लेकर नगर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है जिनमें चन्दकुआं बर्तन बाजार बाली गली सागर तालाब बाली गली नई बस्ति तिराहा सहित तमाम जगहों पर सट्टा लगाया जा रहा है।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।