पुलिस चौकी में दरोगा ने फरियादी की कर दी निर्मम पिटाई: हालत गंभीर

सेवापुरी/ वाराणसी-रामेश्वर पुलिस चौकी में तैनात दरोगा अरुण सिंह व सिपाही पंकज यादव ने एक फरियादी को इस तरह से पीट दिया कि वह जमीन पर गिरने के बाद बेहोश हो गया।फरियादी के बेहोश होते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए।पुलिसकर्मियो ने उसे आनन-फानन में हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे गंभीर बताए जाने पर पुलिस फरियादी को लेकर जिला अस्पताल पहुंच कर उसकी इलाज करा रही है।पुलिस के इस कृत्य से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जाता है कि कपरफोरवा गांव में राम सूरत पटेल व विश्राम पटेल के बीच रास्ते का विवाद काफी दिनों से चल रहा था।इसी विवाद के मामले में विश्राम पटेल ने रामेश्वर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर रामसूरत पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था। रामेश्वर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी शुक्रवार को कपरफोड़वा गांव पहुंचकर रामसूरत पटेल के घर गए। लेकिन वह घर मौजूद नहीं था।पुलिस कर्मियों ने रामसूरत पटेल के घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे रविवार को पुलिस चौकी पर बुलाया था। रविवार को पूर्वाहन दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर पहुंचे जहां पुलिस वालों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया। रामसूरत पटेल का पुत्र रामाधार 28वर्ष पुलिस कर्मियों से सिर्फ इतना ही पूछ दिया कि शुक्रवार को मेरे भाभी सरोजा के साथ आप लोगों ने अभद्र व्यवहार क्यों किया था।यह बात पुलिस वालों को नागवार लगी।इसी बात पर पुलिस वालों ने उसे बुरी तरह से पुलिस चौकी में पीटने लगे।पिटाई से वह आहत होकर जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया।पुलिस की पिटाई के दौरान रामाधार का बड़ा भाई बुझारत पटेल भी पुलिस चौकी में मौजूद था।वह गिड़गिड़ाता रहा कि मेरे भाई को मत मारो।लेकिन पुलिस वाले उसे पीटते रहे। बुझारत पटेल ने बताया कि रामेश्वर पुलिस चौकी में तैनात दरोगा अरुण सिंह व सिपाही पंकज यादव ने मेरे भाई को बुरी तरह से पीटा है।जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जांच बाद कार्यवाही होगी।

रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।