बिजनौर/शेरकोट- ईद को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ इंद्रजीत सिंह वह शेरकोट थानाध्यक्ष शरद पवार ने आज शाम ईदगाह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ इंद्रजीत सिंह ने ईद के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर के पदाधिकारियों ने भी ईदगाह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ईदगाह में पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ इंद्रजीत सिंह शेरकोट थानाध्यक् शरद पवार SI रामकुमार कांस्टेबल कुलदीप सिंह अनिल कुमार राजन संधू विजय राघव रमेश चंद्र गंगवार कुलदीप सिंह आदि के साथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के संरक्षक साबुद्दीन सिद्दीकी महासचिव नवनीत कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नईमुद्दीन सचिव सुल्तान अहमद अमित कुमार रवि बुरहान साहिल MD शाहनवाज सेठ रहीसुद्दीन मास्टर अकील अहमद S भारती मोहम्मद साकिब समीम राजा रंजीत सिंह उर्फ दारा आदि ईदगाह पर अनेक पुलिसकर्मी वह पत्रकार उपस्थित थे।
– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम