मीरजापुर-मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के जमुई गाँव स्थित एक ढाबे की है।अहरौरा पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान एक ढाबे पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके वारदात से गिरफ्तार किया है ।दोनो आरोपियो से पूछताछ में आरोपी की पुष्टि हुई और आरोपियो ने चालीस लीटर डीजल बरामद भी कराया दोनो आरोपी अहरौरा थाना के सोनउर गाँव के निवासी जीउत पुत्र कन्हैया व राजू पुत्र बलिराम है ।दोनो आरोपियो के खिलाफ अहरौरा थाने में IPC की धारा 379/411 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को जेल भेज दिया गया है ।तथा इन आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है ।इस चोरी की घटना को पर्दाफाश करने में एसआई राय व एसआई विमलेश की अहम भूमिका रही।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट