पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: महाकाल ग्रुप के तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार /मझौलिया- विगत वर्ष अक्टूबर माह में महाकाल ग्रुप के सदस्यों द्वारा थाना के सामने प्रसिद्ध सीमेंट व्यवसायी के दुकान पर गोली चलायी थी.जिसमें कर्मी बिगु मांझी को गोली लगी थी।इस घटना से व्यवसायी का परिवार दहशत में जी रहा था।पुलिस जवान के सुरक्षा में सीमेंट व्यवसायी रवीन्द्र कुशवाहा अपनी जीवन बसर कर रहे थे,यहां तक अपने सीमेंट दुकान को थाना के सामने से हटाकर पार्वती पट्रोल पम्प के समीप अपने ही माकन व्यवसाय करने लगे। इस दौरान फिर दुबारा 15 मार्च,2019,21 मार्च 2019 को रवीन्द्र के मोबाइल पर फिर धमकी भरा महाकाल का फोन बजा और व्यवसायी रवीन्द्र फोन सुनकर सन्न रह गये। तबतक दूसरी तरफ से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग आयी।उसके बाद फिर से मोबाइल पर 21 मार्च 2019 को जान से मारने तथा रंगदारी का मैसेज आया तब जाकर व्यवसायी ने 22 मार्च 2019 को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया।आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार किया।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस कांड का मुख्य अपराधी पिंटू कुमार है।जेल में बंद गोलू दुबे और संजीत चौधरी के इशारे पर आपराधिक घटना को अंजाम देता था।यह सभी उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक के गैंग से मिले हये है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मझौलिया व चकिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में चकिया से बिपुल कुमार, पिंटू कुमार, सामा आलम को गिरफ्तार किया,इनके पास से चार एंड्रॉइड मोबाइल,एक देशी कट्टा,315 बोर का एक लोडेड गोली,स्टील का महाकाल लिखा हुआ काड़ा बरामद किया।बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।आशंका व्यतीत किया जा रहा है कि यह किसी बड़े गिरोह के शातिर अपराधी है,इनके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।