पुलिस उत्पीड़न के विरोध मे अधिवक्ताओ ने दिया ज्ञापन

सीतापुर /बिसवां- सीतापुर मे पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओ पर ताना शाही रवैये के चलते बिसवां लॉयर्स सचिव कमल किशोर गुप्ता के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार गिरीश कुमार झा को सौंपा गया ।ज्ञापन मे अधिवक्ताओ ने जिला प्रशासन द्वारा निहित स्वार्थ के चलते क्लब पर अवैध कब्जा करने व उसे ध्वस्त करने का प्रयास किया,और वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता व रामपाल सिंह को शराबी व उनका मोबाइल छीनकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपमानित किया गया, अधिवक्ता चंद्रभाल गुप्ता व दीपक राठौर को पुलिस हिरासत मे लेकर मारा पीटा गया और तरह तरह की यातनाएं दी गयी,अधिवक्ताओ पर झूठे मुकदमे वापस लेने,अवैध रूप से क्लब को गिरवाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये जाने ,पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाये जाने व पुलिस अधीक्षक सहित दोषी अधिकारियों को स्थानान्तरित करवाये जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालो मे वीरेंद्र शुक्ल,राजकिशोर यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ,रजनीश कुमार मिश्रा,ललित शर्मा,कौशल वर्मा,रामपाल वर्मा,सुशील शुक्ल,मोहम्मद शुएब,सत्येंद्र वर्मा,सहित काफी संख्या मे अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।