पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त: लोगों को भाईचारे के साथ ईद मनाने हेतु किया जागरूक

मीरजापुर-प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किये गये फिटनेस चैलेन्ज को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में स्वीकार करते हुये आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-14/06/2018 को जनपद मीरजापुर के समस्त थानाक्षेत्रों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा 05 कि0मी0 पैदल गश्त करते हुये स्वस्थ रहने व शान्तिपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें थानों व कार्यालयों के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयो ने शिरकत की।
नगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली शहर अरूण कुमार सिंह, पीआरओ मधूप कुमार सिंह, मीडिया सेल प्रभारी विश्वज्योति राय, प्रभारी यातायात वैभव सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से हाथ मिलाते हुये उनका हाल-चाल लिया तथा उन्हें स्वस्थ रहने के लिये नियमित एक्सरसाईज व योगा करने हेतु जागरूक किया तथा जनमानस को शान्तिपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाये जाने का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक का खुले दिल से स्वागत किया तथा ईद पर्व को भाईचारे के साथ मनाने व नियमित एक्सरसाईज करते हुये स्वस्थ रहने का वायदा किया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि अगर सफल होना है तो शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अतिआवश्यक है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सम्बन्ध में कहा कि यदि पुलिस फिट रहेगी तभी सुरक्षा व्यवस्था हिट रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधानमन्त्री व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के फिटनेस चैलेन्ज को स्वीकार करते हुये स्वयं को फिट बनाने व जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को फिट रहने हेतु नियमित अभ्यास व योग करने हेतु जागरूक भी किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया तथा लोगों को स्वस्थ रहने हेतु जागरूक करते हुये शान्तिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान समूचा पुलिस बल सड़क पर पैदलगश्त करता हुआ दिखायी दिया।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।