पूंछ/झांसी- थाना पूँछ परिसर में उपजिलाधिकारी मोंठ अशोक चौधरी इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से आने वाले गणेश महोत्सव व चेहुल्लम पर ताजियों के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई जिसमे बताया कि थाना पूँछ क्षेत्र ग्राम महाराज गंज ढेरी ढेरा समेत सेरसा में करीब 7 फिट के ताजिये निकाले जाते है वही इसके साथ ही बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार कोई समस्या है तो वह 24 घंटे शिकायत के लिए थाना पूँछ शिकायतों के निवारण के लिए तत्पर है इसके साथ ही क्षेत्र में बारिश के कारण हुए अत्यधिक जल भराव की जानकारी हासिल की गई जिसमें उपास्थि लोगो ने बताया कि ज्यादा बारिश के चलते पूँछ क्षेत्र के ग्राम परैछा समेत तिगरा मंडोरा इमिलिया बेदौरा आदि ग्राम का संपर्क टूट गया था इसके साथ ही ग्राम सेसा में बने रेलवे के अंडर ब्रिज में पानी भराव के साथ पूँछ में नाले में पानी का निकास ना होने के साथ तालाब के समीप बने मुहल्ले में एक आम रास्ते पर नाली ना होने के कारण जल भराव की स्थिति रहती है । इसके साथ ही बारिश में ग्रामो में गिरे कच्चे मकान का के लिए सरकारी आर्थिक राहत की बात रखी गई
इस दौरान मुख्य रूप से रामराज राजपूत सिकंदरा देबेन्द्र सिंह परिहार फतेहपुर रामकुमार यादव पूँछ शंकर सिंह ढेरी कृष्ण पाल सिंह सेरसा ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि सहित चेतराम तिवारी गोविंद सिंह रामकुमार यादव लोकेन्द्रसिंह द्वारिका मुदगिल इदरीश खान साकिर खान उमाकांत तिवारी मुलायम गज्जू राजपूत शैलेन्द्र यादव मेहबूब खा महेश परिहार समेत एस आई मुजम्मिल हुसैन ,कारन सिंह ,महेंद्र सिंह अशोक कुमार शुसील कुमार सहित कांस्टेवल यदुनाथ विकाश त्रिपाठी अंकित तिवारी आदि ग्रामीण क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी