पीजीआई के स्थानांतरण के विरोध में 9 जून को सपा कार्यकर्ता देंगे धरना

आजमगढ़- समाजवादी पार्टी की सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट और पूर्वांचल का एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान ’राहूल सांकृत्यायन पी0जी0 आई0 अस्पताल’ चक्रपानपुर के चिकित्सकीय स्टाफ का मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर स्थानान्तरित करने एवं साजिश के तहत पी0जी0आई0 को बंदी की तरफ ले जाने की भाजपा सरकार की साजिश से आक्रोशित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता 9 जून को 10 बजे चक्रपानपुर पी0जी0आई0 पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस आशय की निर्णय पार्टी की मासिक बैठक में कलेक्ट्री स्थित सपा कार्यालय पर लिया गया। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि से चौतरफा हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लामबंद हो गई है, जिसका उदाहरण बीता उपचुनाव परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गांवों में किसान, मजदूरों और समाज के वंचित तबके के बीच जायें।सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से निबटने के लिए पिछड़ों और दलितों से संवाद स्थापित करें और गांव-गांव सम्पर्क अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बांटने की साजिश को नाकाम करने के लिए कार्यकर्ता लगें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जिला पार्टी प्रभारी नियुक्त करेगी।बैठक में पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, हंसराज यादव, अशोक यादव, राजनरायन यादव, दामोदर प्रजापति, वर्मन यादव, डा0राजाराम सिंह,विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, एम0एल0सी0 राकेश कुमार यादव गुड्डू, अखिलेश यादव, रामदुलार राजभर, महाप्रधान राजेश यादव, शिवनरायन सिंह, राजाराम सोनकर, रामप्रवेश यादव, शिवसागर यादव, महेन्द्र यादव, तेजबहादुरयादव, रामानुज सिंह, शिवमूरत यादव, जयराम सिंह पटेल, संतलाल विश्वकर्मा, देवनाथ साहू, गुलाबचंद चौहान, राजेश गिरी, आशीर्वादयादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, चन्द्रशेखर यादव, मुखराम यादव, जे0पी0सिंह, भानुमति सरोज, सुनीता सिंह, आशा यादव, गुड्डी देवी, द्रौपदी पाण्डेय, शशिकला सिंह, बबिता चौहान, वेद प्रकाश यादव, अजीत राव, मीनू भारती आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।