पीएनबी के मैनेजर पर पचास हजार रुपये का धोखाधड़ी की केस

बरेली। टीचर के अकाउंट से दस दस हजार करके पचास हजार रुपये निकल गए। इस मामले में टीचर ने बैंक प्रबंधक से संपर्क किया आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने इस बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद टीचर ने पंजाब नेशनल बैंक की एकता नगर ब्रांच के मैनेजर के खिलाफ प्रेम नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जानकारी के अनुसार दोहरा रोड स्थित विहार कॉलोनी की रहने वाली राज वाला फरीदपुर के नौगवां जूनियर हाई स्कूल की टीचर हैं। उनके पति सुनील कुमार हेड कांस्टेबल हैं। जो रेलवे मजिस्ट्रेट की एन ई आर कोर्ट में तैनात हैं। राजबाला का अकाउंट एकता नगर की पंजाब नेशनल बैंक में है। आरोप है की बीती 12 जुलाई को राजबाला के अकाउंट से दस – दस हजार रुपए करके 50 हजार रुपए निकाले गए थे जबकि राजबाला का एटीएम उनके पति के पास था। खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी के लिए दंपति एकतानगर की पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने उन्हें सही जवाब नहीं दिया। जिसके बाद टीचर ने प्रेमनगर थाने में बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर अकाउंट से पचास हजार रुपये निकाले जाने की एफआईआर दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।