पिपरा ग्राम सभा मे सिद्ध बाबा के चबूतरे के निर्माण पर दो पक्ष आये आमने-सामने

सीतापुर – जिले के ग्राम सभा पिपरा खुर्द में सदियों से इस जगह पर शादी विवाह के समय पूजा पाठ करते चले आ रहे सिद्ध बाबा के स्थान को पक्के चबूतरे का रूप दिया वताते चले की सैकड़ो साल से इस ग्राम सभा मे लोगो की आस्था के प्रतीक पिपरा खुर्द से पैग़रवा जाने वाले मार्ग पर शादी विवाह के समय पूजा पाठ व रोट लगाने का करते चले आ रहे है जंहा पर उसी के बगल में बसे रियाजु पुत्र सहाबुद्दीन ने रोकने की कोशिश की जिसको देखते हुए गांव में तनाव जैसा माहौल हो गया जिससे सभी ग्राम वासी लोग इकठ्ठा नजर आए।स्थान के सामने रह रहे महेश्वर पुत्र बिहारी ने प्रण लिया था कि अगर सिद्ध बाबा के आशीर्वाद से हमारा मकान बनेगा तो हम सबसे पहले सिद्ध बाबा का चबूतरा बनाएंगे जब महेश्वर का मकान बनने लगा तो उन्होंने सिद्ध बाबा के चबूतरे के निर्माण के लिए गावं में बताया जिससे समस्त ग्राम वाशी खुश होकर चबूतरे के निर्माण के लिए आकर सहयोग करते नजर आए।जिसमे गावं की रहने वाली भगाना पत्नी भगवती प्रसाद ने बताया कि जब से हम ब्याह कर आये है तब से हम पूजा पाठ करते आ रहे है,सरोजनी पत्नी सुरेश प्रकाश ने बताया कि बाबा अदम के जवाने से ये सिद्ध बाबा का स्थान है वंही लाजवंती पत्नी मुन्नी लाल ने बताया कि हमारे सामने तथा हमारे पुरखो से पूजा पाठ यंहा की जाती है मुनीशा पत्नी मुनेश्वर ने बताया कि इस स्थान के निर्माण को सदियों बीत गई सभी गावं के लोग बच्चो की शादी के लिए पूजा पाठ करते चले आ रहे है राज रानी पत्नी गुलाम ने बताया कि सैकड़ो सालो से यंहा पर पूजा पाठ की जाती है ज्ञानवती पत्नी जसकरन लाल रूप बचाना पत्नी चन्द्रिका ने बताया कि सैकड़ो सालो से हजारों बच्चो की शादी की पूजा पाठ हुई है यंहा पर कच्चा चबुतरा होने से बारिश में परेशानी होती है जिससे पक्का चबूतरा बनवा कर लोगो को परेशानी से मुक्ति मिले।उसी समय 100 डायल को भी लोगो ने सूचित किया जिससे 1828 पी आर वी के दीवान लाल बहादुर यादव का0 संजय यादव ने आकर उक्त विवाद की भूमि पर बन रहे चबूतरे का काम रोक कर दोनों पक्ष को थाना सदरपुर थाना इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को मिलने को कहा तथा थाना सदरपुर थाना इंस्पेक्टर से फोन पर बात कर मौके की घटना को अवगत कराया

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।