पिछले चौबीस घंटों के दौरान जिले में चारों ओर हुई वर्षा

मध्यप्रदेश,उज्जैन- पिछले चौबीस घंटों के दौरान 18 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन जिले में चारों ओर वर्षा हुई है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा तराना तहसील में 35 मिमी, घट्टिया में 28, उज्जैन में 18, खाचरौद एवं महिदपुर में 7-7, नागदा में 3 और बड़नगर तहसील में 1 मिमी वर्षा हुई है। इस तरह चौबीस घंटे में जिले में औसत 14.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 508.1 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 461.3 मिमी वर्षा हुई थी। इस वर्ष अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 636 मिमी, घट्टिया में 405, खाचरौद में 500, नागदा में 585, बड़नगर में 383, महिदपुर में 323 एवं तराना तहसील में 725 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 448 मिमी, घट्टिया में 445, खाचरौद में 531, नागदा में 575, बड़नगर में 423, महिदपुर में 427 एवं तराना तहसील में 380 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
-राजेश परमार ,आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।