पाली कलक्टर दिनेश चंद जैन नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किया उत्कृष्ट कार्य, नवाचारों से आया उल्लेखनीय बदलाव

राजस्थान/पाली- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में पाली के जिला कलक्टर श्री दिनेश चंद जैन को सम्मानित किया जाएगा।
मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, हनुमानगढ़ जिला कलक्टर रहते हुए श्री जैन द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम में बालिकाओं को ‘इनेबलिंग गर्ल चाइल्ड एज्युकेशन’ श्रेणी में किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनका चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। 24 जनवरी को सवेरे 9.45 बजे नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय भवन में होने वाले समारोह में श्री जैन को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 25 जिलों का चयन किया गया है।
गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिला कलक्टर रहते हुए श्री जैन ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक नवाचार शुरू कराए थे, जिनका उल्लेखनीय असर जिले में देखने पड़ा और आमजन में जागरुकता बढ़ी। जिले में मिशन मेरिट अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बालिकाओं के लिए खास शिविर व अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गईं। सभी 251 ग्राम पंचायतों में ‘न्याय आपके द्वार’ शिविर के दौरान बालिकाओं के जन्मोत्सव आयोजित किए गए। जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ पर फोकस करते हुए खास गतिविधियों का आयोजन किया गया। पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत विभिन्न डिकाॅय आॅपरेशन किए गए। सार्वजनिक स्थलों पर लाडो टाॅयलेट बनाए गए। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के संदेश के साथ वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका समाज के विभिन्न वर्गों में सकारात्मक व व्यापक असर देखने को मिला। इन सब गतिविधियों के चलते सरकारी स्कूलों में बालिकाओं के परिणाम की गुणवत्ता सुधरी तथा नामांकन में आशातीत वृद्धि हुई।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।