पार्किंग की अवैध वसूली पर व्यापारियों का फिर फूटा गुस्सा, बोले नही करने देंगे बसूली

बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में चौपला और सिविल लाइन के व्यापारियों की एक बैठक हुई। बैठक में चौपला रोड और सिविल लाइन में नगर निगम द्वारा दिए गए पार्किंग ठेके को गैरकानूनी बताया। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने कहा कि नगर निगम ने मार्केट में व्यापारियों से वसूली को गुंडे भेज दिए है जो गुंडागर्दी के बल पर वसूली कर रहे है। उनके द्वारा जो पर्ची दी जा रही है उस पर न तो कोई मोबाइल नंबर है और न ही किसी जिम्मेदार का नाम व पता। चौपुला पर पीडब्ल्यूडी ने सौंदर्यकरण के लिए अपनी जगह नगर निगम को दी थी। मगर नगर निगम ने वहां पार्किंग बनाकर उगाही शुरू करा दी जिसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आवाहन किया है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे सभी व्यापारी एकत्र होकर चौपुला से सिविल लाइन तक लगी लोहे की रॉड और चैनों को तोड़ देंगे। जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा अब व्यापारी ठेकेदार की मनमानी किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे। बैठक में चौपुला रोड, एसबी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस और नगर निगम मार्केट के सभी व्यापारी मौजूद रहे। इसके साथ ही देवेंद्र जोशी, संजय कोहली, पंकज ओबरॉय, गिरीश कक्कड़, मोहित अग्रवाल, गौरव वर्मा, आलोक अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।