पर्यावरण दिवस पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसएसपी ने लोगों को दिये पौधे

नकुड़/ सहारनपुर – आज ब्लॉक सभागार में आयोजित जनपदीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी पी के पांडेय ने फरियादियों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियो को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने कहा बार बार आ रही शिकायतों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने भी राजस्व से संबंधित शिकायतों को थाना स्तर पर आपसी तालमेल से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि कुछ मामलों में राजस्व विभाग बिना पुलिस के मदद नही कर पाता ऐसे में जब भी कोई सहायता पुलिस से मांगी जाए तो तत्काल सहयोग कर समस्या का समाधान कराया जाना चाहिए।
इस मौके पर गांव मंधोर के अरुण ने खाध के गड्ढों से कब्ज़ा करने से रोकने कलसी के राजेश ने राशन डीलर पर ब्लेक करने धीरज कुमार उम्मेदगढ़ ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने खैरसाल के पवन ने भू माफिया से कब्जा हटवाने विकलांग इरफान सागठेड़ा ने राशन कार्ड बनवाने बिरम तबर्कपुर ने लोन माफ कराने व सढोली के कंवर पाल रोशन पारस चौधरी कीरत पाल करता राम आदि ने शमशान घाट की भूमि से कब्जा हटवाने व गंदगी को साफ कराने की मांग की है।
इस मौके पर सी डी ओ संजीव रंजन सी एम ओ बी एस सोढ़ी एस डी एम युगराज सिंह सी ओ शिवराज सिंह यादव बी एस ए रामेन्द्र कुमार अधिशाषी अभियन्ता विनोद कुमार सहित अन्य जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वही पर्यावरण दिवस पर वन विभाग की ओर से लगाये गए कैम्प में सैकड़ो लोगो को अमरूद के पेड़ भी वितरित किये गए जिसमे दर्जनो लोगो को जिलाधिकारी व एस एस पी ने अपने हाथों से पौधा सौंपा।

-सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।