परिषदीय स्कूलों के बच्चों को लगे मीजल्स रूबेला के टीके

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से कस्बे के स्कूलों में बच्चों को लगे-मीजल्स रूबेला के टीके लगाये गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय चिटौली,पनवड़िया,मॉडल प्राइमरी स्कूल रहपुरा जागीर में आज मीजल्स रूबेला टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रिंकी यादव ने बच्चों को इसकी जानकरी दी।मीजल्स रूबेला के टीके 9 माह से 15 वर्ष तक बच्चों को लगायें जा रहे।मीजल्स रूबेला का टीकाकरण कराना जरूरी है इसके अभाव में बच्चों को अनेक प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं।इसलिए आवश्यक है कि अभिभावक अपने बच्चों मीजल्स रूबेला का टीकाकरण जरूर कराएं।प्राथमिक विधालय चिटौली में 120,पनवड़िया में 111,मॉडल प्राइमरी स्कूल रहपुरा जागीर में 190 बच्चों का टीकाकरण किया गया।इस दौरान एएनएम रिंकी यादव,एएनएम सुजाता,आँगनबाड़ी अखिलेश कुमारी,शशि प्रभा,शशिबाला,सुनीता,आशा निर्मला देवी,लक्ष्मी श्रीवास्तव ने कराया और बच्चों को कार्ड भी प्रदान किए गए।प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक यशोदानंदन गंगवार,गुलरेज हुसैन जैदी,प्रियंका मल्होत्रा,कपिल यादव जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ,मोहनी कृष्णा सक्सेना,लोकेश कुमार,उत्पल वरना,कुसुम लता,रुचि सक्सैना,धर्मवती,धर्मेंद्रपाल,विद्यावती, राजकुमारी,मंजूलता,राजेश श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।