परिवार व बच्चों के साथ साथ अपनी ड्यूटी भी निभा रही है गीता अहिरवार

*पोस्ट आफिस में आने वाले तारादेही क्षेत्र के लोगों को नहीं होती परेशानी हमेशा करती रहती है लोगों की मदद

*अच्छा कार्य देख करते हैं क्षेत्र के लोग तारीफ
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुकी है और लाखों लोगों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है ऐसे में ये खतनाक वायरस अब दिन व प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा है जहां अब तक इसका कोई भी इलाज और वेक्सीन बनकर सामने नहीं आई है इसी बीच दुनिया के सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन यहां पर इस संकट के बीच डॉक्टर दूसरे सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर इस भयानक वायरस का सामना कर लोगों की सेवा की ओर अभी भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिंस्टेस का पालन करने की सलाह दे रहे हैं तो इसी बीच चार बच्चों की मां भी लोगों को अपनी सेवाएं देने से नहीं चूक रही है आपको बता दें कि तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने तारादेही क्षेत्र में पोस्ट आफिस में बीपीएम के पद पर पदस्थ श्रीमती गीता अहिरवार पति मुकेश अहिरवार जो कि इस भयानक महामारी कोरोना वायरस जैसे संकट में तारादेही क्षेत्र के लोगों की निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है जो कि चार बच्चों की एक मां भी है जिन्हें अपने परिवार और बच्चों के साथ साथ अपनी ड्यूटी भी परिवार की तरह निभा रही है जिसके चलते गीता अहिरवार ने अपना मुख्यालय तारादेही में ही बना रखा है जिससे कि वह समय के पहले अपने पोस्ट आफिस पहुंच कर लोगों की मदद कर सकें और उन्हें सेवाएं दे सकें तारादेही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गीता अहिरवार मेडम अपने परिवार और बच्चों से ज्यादा हम लोगों की चिंता करती है उनका कहना होता है कि घर में तो परिवार के सभी लोग हैं जो बच्चों का ध्यान रख सकते हैं पर यहां कोई नहीं है जो मेरी जगह सेवाएं दे सकें तारादेही के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व गीता अहिरवार पर जैन समाज से संबधित युवकों द्वारा परेशान कर दुष्प्रचार किया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि तारादेही के पोस्ट आफिस में बीपीएम के पद पर गीता अहिरवार पदस्थ है जिनकी जगह उनका पति मुकेश अहिरवार सेवाएं दे रहा है जो सरासर गलत है और झूठ है वहां के कुछ लोगों ने बताया कि जिन लोगों ने यह अफवाह फैला है और मीडिया को झूठी शिकायत दी है वह सिर्फ इनकी समाजिक सोच के चलते लोगों का कहना है कि गीता अहिरवार पति मुकेश अहिरवार जो एक अहिरवार समाज से सबंधित है इस क्षेत्र में छुआछूत पहले से चला आ रहा है जिसके चलते गीता अहिरवार पति मुकेश के नाम से यह अफवाह फैला है वहीं तारादेही क्षेत्र जनप्रतिनिधियों और सरपंच ने भी गीता अहिरवार पति मुकेश अहिरवार का पक्ष रहा है और कहा कि गीता अहिरवार का जब से यहां पर पद हुई है हमेशा से उनका कार्य अच्छा रहा है गीता अहिरवार स्वयं ही अपने कार्य देखती है ना कि उनका पति जिसके चलते तारादेही के लोगों ने गीता पति मुकेश अहिरवार का समर्थन करते हुए पंचायत के पंचनामा पर सभी लोग ने हस्ताक्षर किए हैं और श्रीमती गीता अहिरवार का समर्थन किया जो कि पंचनामा पर स्पष्ट लिखा गया है कि हम सभी तारादेही क्षेत्र के लोग तारादेही शाखा डाकघर में पीबीएम के पद पर पदस्थ गीता अहिरवार पति मुकेश अहिरवार इनके द्वारा ही पोस्ट आफिस के सभी कार्य किए जाते हैं हम सभी क्षेत्र के लोगों को इनसे किसी भी तरह की कोई शिकायत और बुराई नहीं है गीता अहिरवार पर जो भी आरोप वर्तमान में लगाए गए हैं वह सरासर गलत और झूठे है बुराई और जलन एवं समाजिक वंश के चलते बदनाम करने के चलते इनकी शिकायत की जाती है कि और इनसे पैसों की मांग भी करते हैं जो देने से मना कर देते हैं फिर परेशान करना शुरू करते हैं।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।