पत्रकार विक्रम जोशी की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच: मुख्यमंत्री योगी का जताया जेसीआई ने आभार

लखनऊ – जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव दानिश जमाल ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की घटना की कड़ी निन्दा की है।उन्होंने बुधवार को इस मामले पर दुख और क्षोभ व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 10 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता और जोशी परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया । साथ ही साथ घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है।
संगठन के सचिव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विगत एक वर्ष के में प्रदेश में पत्रकारों पर हमले, और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की अनेकों घटनाएं हुईं।इस दौरान पत्रकार संगठनों ने कई बार शासन को पत्र लिखा, लेकिन दुर्भाग्य है कि कभी किसी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ने इस बार भी उपेक्षा दिखाई तो पत्रकार खामोश नहीँ बैठेंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को कुछ बदमाशों ने जनसागर टुडे के संवाददाता विक्रम जोशी की गोली मार दी थी।उन्हें स्थानीय एक अस्पताल मेें दाखिल कराया गया था, जहां आज बुधवार की तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।जोशी को विजय नगर इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने सोमवार को सिर में गोली मारी थी।इस सिलसिले में कल तक नौ लोगों को गिरफ्तार और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया था।
विजयनगर बाईपास निवासी विक्रम जोशी सोमवार रात माता कॉलोनी निवासी बहन के घर गए थे।रात करीब 10:30 बजे वहां से आते समय कुछ बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। एक बदमाश ने तमंचा सिर से सटाकर उन्हें गोली मार दी।परिजनों के मुताबिक विक्रम जोशी के परिवार की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी।इस संबंध में थाने में नामजद शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आरोपी पीड़ित पक्ष को लगातार धमकी दे रहे थे। विक्रम जोशी इस मामले की पुलिस में पैरवी कर रहे थे।इसी बात को लेकर आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव ने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।