पत्रकार रिफाकत खां का इंतकाल, बड़ी संख्या में जुटे लोग, पेश की खिराज-ए-अकीदत

बरेली। लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले पत्रकार रिफाकत खां का रविवार रात करीब 8:30 बजे इंतकाल हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से सेहत में काफी सुधार था। रविवार रात करीब 7:30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके परिजन और दोस्त इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर अस्पताल पहुंचते ही उनका इंतकाल हो गया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं बचा पाए। उनके इंतकाल की खबर सुनकर उनके रिश्तेदार और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को बड़ी संख्या में पत्रकार, सियासी और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे। उनके परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही उनकी मगफिरत के लिए दुआ की। मरहूम रिफाकत (55 वर्ष) लंबे समय तक दैनिक आज और राष्ट्रीय सहारा समेत प्रमुख अखबारों से जुड़े रहे। उन्होंने सामाजिक और गरीबों से जुड़े मुद्दों पर गंभीर पत्रकारिता कर लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश की। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां है। दुनिया से उनकी रुखसती के बाद से उनके परिजन भी बड़े सदमे में है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।