पति से तंग आकर महिला करने जा रही थी रेलवे के ओवरब्रिज से आत्महत्या, जीआरपी ने बचाया

बरेली। जंक्शन पर बुधवार को रेलवे के ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने जा रही एक महिला को जीआरपी ने बचा लिया। महिला ने बताया कि वह अपने पति और परिवार से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही है। पुल पर चढ़कर कूदने की फिराक में थी, तभी सिपाहियों ने महिला को पकड़ लिया। फिलहाल जीआरपी ने उसके पति को बुलाकर महिला को उसके हवाले कर दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिह राणा ने बताया कि सुभाषनगर मे राजीव कॉलोनी की रहने वाली रजनी का बुधवार की सुबह राकेश से झगड़ा हो गया। परेशान होकर रजनी करीब दस बजे प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 के बीच रेलवे के ओवरब्रिज पर पहुंच गई। उसी समय गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल हरगोविंद, तौकीर खान और महिला आरक्षी पिंकी ने उसे देख लिया। वह पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी तभी जीआरपी की टीम ने उसे पकड़कर पीछे खीच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पति राकेश कुमार से परेशान है। उसे आये दिन मारते-पीटते हैं। रोज-रोज के उत्पीड़न से परेशान होकर वह आत्महत्या करने आई। इंस्पेक्टर और महिला हेल्प डेस्क टीम ने रजनी को समझाया। परिजनो को थाने बुलाकर पति राकेश के सुपुर्द कर दिया। राकेश ने बताया कि पत्नी रजनी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अक्सर बहकी-बहकी बातें करने लगती है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।