पढ़ेरा गांव के वांछित तस्कर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे स्मैक तस्करी के आरोप मे फरार चल रहे पढेरा गांव के वांछित तस्कर वाहिद उर्फ खन्ना पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस इससे पहले पढ़ेरा गांव के ड्रग तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे की दोनों पत्नियों पर इनाम घोषित कर चुकी है। पुलिस इनामी तस्कर वाहिद की पत्नी शाहिस्ता को 500 ग्राम स्मैक के साथ जेल भेज चुकी है। वाहिद उर्फ खन्ना ड्रग तस्कर शहीद खां के साथ पकड़े गए राजू का चाचा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने पढ़ेरा गांव के तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे एवं राजू को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 किलो स्मैक बरामद की गई थी। शहीद खां उर्फ छोटे की पत्नी तरीकत और कामिनी सहित परिवार के अन्य लोगों को मुकदमे मे नामजद किया गया। तरीकत और कामिनी ने कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे लिया लेकिन स्टे अवधि खत्म होने से पहले दोनों पत्नियां फरार हो गई। पुलिस ने उनके खिलाफ इनाम घोषित किया। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान एसएसपी ने ड्रग तस्कर शहीद खां के बेहद करीबी तस्कर वाहिद खान उर्फ खन्ना पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। वाहिद उर्फ खन्ना की पत्नी शाहिस्ता को पुलिस ने 500 ग्राम स्मैक के साथ जेल भेजा था। पुलिस शाहिस्ता से पूछताछ की। उसने पति वाहिद खां के तस्करी मे शामिल होने का खुलासा किया था तब से पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। लेकिन वह फरार चल रहा था। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इनामी तस्करों को गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।