पटेल पुरूस्कार से सम्मानित किए गए डाॅ.अजय मगन

हरिद्वार- कांस्टीट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया में सरदार पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा प्रथम पटेल पुरूस्कार प्रदान किए गए। पुरूस्कार अलग -अलग क्षेत्र में काम रही देश की पांच विभूतियों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में असाध्य रोगों के उपचार के लिए हीलिंग पद्धति का आविष्कार करने वाले काॅस्मिक रिवाइवल के चेयरमैन डाॅ.अजय मगन को प्रथम पटेल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पुरूस्कार उनके प्रतिनिधि के तौर पर गंगा एक्टिविस्ट शिखर पालीवाल ने ग्रहण किया। डाॅ.अजय मगन ने बताया कि प्रथम पटेल पुरूस्कार से नवाजा जाना उनके लिए गौरवान्वित करने वाला है। ब्राह्मण्डीय ऊर्जा पर आधारित हीलिंग पद्धति से असाध्य रोगों का उपचार बिना किसी प्रकार की दवाओं व जांच के किया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि हीलिंग पद्धति का प्रचार प्रसार राज्य एवं केंद्र सरकार को करना चाहिए। यह पद्धति असाध्य रोगों को भी ठीक करने में कारगर है। नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर शरीर में सकारात्मक उत्पन्न कर समस्त रोगों का निदान किया जा सकता है। महंगे इलाज से लोगों को निजात मिल सकती है। हीलिंग पद्धति पौराणिक पद्धति है। इस पद्धति को अपनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी के कनखल काॅस्मिक रिवाइल केंद्र पर लाइलाज रोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तनाव, उच्च रक्तचाप, शुगर, कैंसर, किसी भी प्रकार का दर्द हीलिंग पद्धति से ठीक किया जा सकता है। इस पद्धति को हरिद्वार धर्मनगरी के संतों की भी सराहना मिली है। डाॅ.मगन के प्रतिनिधि शिखर पालीवाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, शांतिकंुज के अधिष्ठाता डाॅ.प्रणव पण्डया, अंतर्राष्ट्रीय काॅस्मिक हीलर अजय मगन सहित समाजोत्थान के कार्य में जुटे कई लोगों को प्रथम पटेल पुरूस्कार प्रदान किए गए। शिखर पालीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। प्रथम पटेल पुरूस्कार से उत्तराखण्ड की तीन विभूतियों को सुशोभित किया जाना प्रशंसनीय है। डाॅ.अजय मगन काॅस्मिक हीलिंग पद्धति से चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति ला रहे हैं। समाजसेवी व भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने डाॅ.अजय मगन को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में उत्तराखण्ड व हरिद्वार का मान बढ़ाया है। असाध्य रोगों से पीड़ित मानवता को हीलिंग पद्धति जैसी उपचार प्रणाली देकर डाॅ.मगन ने बेहद सराहनीय काम किया है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि वे अपने स्तर से भी इस चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करेंगे। काॅस्मिक रिवाईवल केंद्र के डाॅ.पूजा मगन, प्रबंधक गगन साहनी, दामिनी, उर्मिला पंडित, देविका व नेहा आदि ने भी पुरूस्कार मिलने पर डाॅ.मगन को शुभकामनाएं व बधाई दी।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।