पंजाब से गुवाहाटी ले जाए जा रहे 22 गोवंशों के साथ पांच तस्करों को पकड़ा

बरेली। पंजाब से गुवाहाटी ले जाए जा रहे दो ट्रकों मे क्रूरतापूर्वक भरकर 22 गोवंशों को गोसेवकों ने पुलिस के सहयोग से घेराबंदी करके पकड़ा। इस दौरान एक ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ लिया। दम घुटने से दो गायों की मौत हो गई। वही 20 गोवंशों को सुरक्षित निकाला गया। गोवंशों को गोशाला भेजा गया। भारतीय गो क्रांति मंच के अध्यक्ष सत्यम गौड़ ने छह तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को राष्ट्रीय गो क्रांति मंच के नगर अध्यक्ष सत्यम गौड़ को सूचना मिली कि दो ट्रकों मे गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर कटान के लिए पंजाब से गुवाहाटी ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गो सेवक विमल राणा, हिमांशु पटेल एवं शिवम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने चिंटू ढाबे के पास दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रकों मे छटपटा रहे 20 गोवंशीय पशुओं को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों ट्रकों से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि एक तस्कर भाग गया निकला। पूछताछ मे पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम पंजाब के अमृतसर के परविंदर, रेशम सिंह एवं पंजाब के लुधियाना के गुरदीप, दर्शन सिंह, मनप्रीत बताया, जबकि फरार तस्कर पंजाब के लुधियाना का लखबीर सिंह है। मृत दोनों गायों को पोस्टमार्टम के बाद दफन करा दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *