नोडल अधिकारी ने राज श्री अस्पताल का किया दौरा, ली बैठक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने राजश्री मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासन की ओर से दी जाने वाली कोविड मरीजो को सुविधा प्रदान की जाए। मेडिकल कालेज के सभागार में चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि चिकित्सकों ने अच्छा कार्य किया है। मरीज का प्रारंभ में ही कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है। मृत्युदर का एक प्रमुख कारण बाद में मरीज का कोरोना धनात्मक निकलना भी है। मृत्युदर रोकने के लिए बेहतर सर्विलांस व बेहतर उपचार हो यह सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान मेडिकल कॉलेज का समस्त चिकित्सक व स्टाफ, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम ममता मालवीय, एसपीआरए, सीओ मीरगंज उमरदराज, थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।