नूरपुर विधान सभा व कैराना लोकसभा में गिरा भाजपा का जनाधार

झांसी। समाजवादी पार्टी के जिलाधयक्ष छत्रपाल सिहं यादव के नेतृत्व में इलाईट चैराहे पर पार्टी प्रत्याशी नूरपुर विधानसभा व गठबंधन प्रत्याशी कैराना लोकसभा में विजय होने पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष जताया इस अवसर पर समाजवादियो में खुशी की लहर दिखई दी।

इलाईट चैराहे पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिहं यादव के नेतृत्व में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नूरपुर विधानसभा नईमउल हसन व गठबंधन प्रत्याशी ( RLD) कैराना लोकसभा की तबस्सुम के विजय होने पर मिष्ठान वितरण करते हुए कहा कि ये जीत सच्चाई की है इस जीत से भाजपा को समझ लेना चाहिए कि गरीब और परेशान जनता का सब्र फूटा है अब जनता झूठे वादो से ऊब चुकि है लोभ लुहावने भाषण से कुछ नही होता जनता विकास चाहती है न कि विनाश। उन्होने इवीएम पर उठे सवाल पर कहा कि मा0 राष्ट्रीय अधयक्ष व उ0 प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही कह चुके है कि जो मशीन खराब होने पर ठीक की जा सकती है तो ठीक मशीन को खराब भी किया जा सकता है इसलिए आने वाले चुनाव बैलेट पेपर पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि ये तीसरा उपचुनाव है जिसमें भाजपा का जनाधार गिरा और उसे करारी हार का सामना करना पडा। इस अवसर पर महानगर अधयक्ष मिर्जा करामत बेग ने कहा कि जनता ने देश व प्रदेश में चल रहे रावण राज्य को समाप्त कर समावादी पार्टी व गठबंधन पर विश्वास जताया है हम वहां की जनता का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, वरिष्ठ नेता उमा शंकर यादव, आरिफ खान, अबरार अली, डेनियल साईमन, अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय झांसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड प्रतिपाल सिहं यादव, आमिर खान, हरिओम शर्मा, रविपाल यादव, नवीन यादव, पवन झाॅ, ठाकुर हर्ष सोलंकी, अरूण यादव, धर्मेंन्द्र यादव, विश्वप्रताप सिहं ,नवीन यादव, शकील खान, पप्पे राईन, गफ्फार कुरैशी, बण्टी खटीक, हनीफ मंसूरी,छोटू यादव, राहुल महाल्या, पप्पी, रविन्द्र, गोविन्द वाल्मीक, छोटू खान, शनी सोनकर, आकाश कुमार, अनुरूध नायक,रिषभ भटनागर, सैयद अली, रोहित यादव, आकाश वर्मा, आशीष कुमार, शिवा सोनकर, एमेश रायकवार, अनिकेत चैधरी, महराज खान, सलमान पारीक्षा, लखपत यादव, मो0 इरशाद,पियूश राजपूत, डाॅ0 अरूण, चन्द्रशेखर यादव, अतुल यादव मौजूद रहें।

रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।