नीट परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

बरेली। जिले भर के 31 केंद्रों पर नीट की परीक्षा दो बजे से शुरू हो गई और पांच बजे तक चली। बरेली जिले में 12000 से अधिक परीक्षार्थी नीट में शामिल हुए। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित समय पर ही परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया था। नीट परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखने के लिए कहा गया था लेकिन बरेली के अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई। गेट पर धूप से बचाव के प्रयास भी नहीं किए गए। भीषण गर्मी से छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे। जिले में आर्मी पब्लिक स्कूल, केवी इफको, जीआरएम, एसआर इंटरनेशनल, माधवराव सिंधिया, अल्मा मातेर, जेपी मेमोरियल, हांडा पब्लिक स्कूल, केवी जेआरसी, व्यास वर्ल्ड स्कूल, साबरी पब्लिक स्कूल, मिशन अकैडमी बहेड़ी, जिंगल बेल्स, एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, केसीएमटी, उत्कर्ष कॉलेज, सेक्रेड हार्टस, डीपीएस, बीएल इंटरनेशनल, रोहिलाज इंटरनेशनल, फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट, बीबीएल अलखनाथ, केवी एएससी, बाल विद्यापीठ आंवला, मदर टेरेसा, विद्या भवन, आर्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बिशप कोनराड कैंट, राधा माधव पब्लिक स्कूल में नीट की परीक्षा संपन्न हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *