आजमगढ- सिधारी में एकलब्य घाट पर आयोजित निषाद समाज की जनसभा में पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये जनसमर्थन माँगा । जनसभा को पूर्वमन्त्री बलराम यादव, पूर्वमन्त्री दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलसी रामसुन्दर निषाद, पूर्वविधायक राज नरायन विन्द ,राम किशुन निषाद, हरिप्रसाद दूबे ,वेद प्रकाश यादव, रमेश निषाद ,मुखराम निषाद ने सम्बोधित किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। देश की जनता के साथ धोखा हुआ।किसी के अच्छे दिन नही आये। अब चुनाव में फिर प्रधानमन्त्री झूठ बोल रहे हैं और अपने को पिछडी जाति का बताकर वोट मांग रहे हैं।इनके राज में जब पिछडे वर्गो का आरक्षण खतम किया जा रहा था तब इनको पिछडा वर्ग याद नहीं आया।निषाद समाज का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी ने बढाया।सपा सरकार मे श्री मुलायम सिंह यादव जी ने निषाद समाज की बेटी फूलनदेवी को जेल से रिहा करके मिर्जापुर लोकसभा से सांसद बनाया।पूरे देश में मल्लाह निषाद का नाम हुआ।।सपा सरकार में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने निषाद समाज के कई मन्त्री बनाये और भागीदारी दी।समाजवादी पार्टी ने विश्वम्भर निषाद को राज्यसभा सदस्य तथा राम सुन्दर निषाद और राजपाल कश्यप को विधान परिषद सदस्य बनाया और निषाद कश्यप विन्द का सम्मान बढाया।सपा सरकार में श्री अखिलेश यादव जी ने पिछडे वर्गो का आरक्षण देकर निषाद समाज के लडको को नौकरियां दी।17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने का प्रस्ताव सपा सरकार में श्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार को भेजा लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने उसे नहीं माना और उसे निरस्त कर दिया तब मोदी जी को पिछडा याद नहीं आया।जब निषादराज की जयन्ती पर श्री अखिलेश यादव जी ने छुट्टी घोषित किया था जिसे भाजपा सरकार में श्री योगी जी ने निरस्त कर निषाद विन्द कश्यप का अपमान कर दिया तब भाजपा को पिछडा याद नहीं आया।निषाद समाज के विकास के लिये सपा सरकार में लागू योजनाओं बालू मौंरंग खनन का पट्टा मछुआरा आवास निषाद युवको छात्रबृत्ति शादी अनुदान समाजवादी पेंशन आदि को योगी सरकार ने बन्द कर दिया तब पिछडे वर्ग याद नहीं आये।भाजपाराज में पिछडे वर्ग के लोग उत्पीडित होते रहे और अपमानित होते रहे लेकिन भाजपाराज मे कही सुनवाई नहीं हुई।श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी पिछडो की विरोधी है इनसे सावधान रहने की जरूरत है।चुनाव में केवल हमारा वोट लिया जाता है और बाद में हमें उपेक्षित कर दिया जाता है।श्री विश्वकर्मा ने कहा श्री अखिलेश यादव सामाजिक न्याय के द्वारा सत्ता परिवर्तन करना चाहते है तथा अपनी सरकार बनाकर पिछडे वर्गों को समुचित भागीदारी देना चाहते है।आपसे अपील है कि आप सभी लोग सम्पूर्ण वोट श्री अखिलेश यादव जी के पक्ष में देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराये ताकि पूरे देश में आजमगढ़ का सम्मान हो सके।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़