निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन :गरीब व असहायों ने उठाया लाभ

बरेली- कायस्थ महासभा के सहयोग से गरीबों व असहायों के लिए आज कर्मचारी नगर के कश्मीरी लान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के पार्षद दीपक सक्सेना की अहम भूमिका रही।

इस स्वास्थ्य शिविर में रूहेलखंड मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने योगदान दिया। इस शिविर में डॉ अजय सक्सेना (फिजिशियन),डॉ अमित सक्सेना( दंत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ ),डॉ वी पी श्रीवास्तव जनरल सर्जन एवं (ऑर्थोपेडिक सर्जन ),डॉ मालिनी कुलश्रेष्ठ (जनरल फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट),डॉ स्मृति सक्सेना,डॉ जे एस भटनागर( होम्योपैथिक विशेषण) उपस्थित रहें। शिविर के माध्यम से लगभग 484 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान लोगों ने पैथोलोजी की जांचे भी निशुल्क करवायी।मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।शिविर के बाहर चिकित्सा बैन(चलता फिरता अस्पताल)भी मौजूद थी।

इस शिविर को सफल बनाने में कायस्थ सभा के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।