निशाना चूका तो भट्टा मालिक पर दोबारा चलाई गोलियां, एडवांस न देने की थी रंजिश

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव ढकनी मे भट्टा मालिक पर तीन गोलियां चलाई गई। दो गोलियों से वह बच गए लेकिन तीसरी उनके सीने मे लगी। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ मे हत्यारोपी ने तीन गोली चलाए जाने का खुलासा किया। पुलिस फरार अन्य हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। थाना फरीदपुर के गांव ढकनी के पूर्व प्रधान मजहर उर्फ बाबी का पदारथपुर गांव मे ईट भट्ठा है। सोमवार की सुबह ईट ढुलाई को लेकर भुता के कल्याणपुर निवासी सलमान और भूरे खां गौंटिया के रेहान के बीच मारपीट हो गई। रेहान ने फोन करके गौसगंज निवासी साले इरफान, नौशाद, अफसर और उनके साथियों को बुला लिया। वे लोग सलमान व उसकी मां सितारा को पीटने लगे। वहां पहुंचे भट्टा मालिक मजहर खान ने रेहान को थप्पड़ मारा तो उसके साले इरफान ने उनके सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले मे पुलिस ने रेहान, उसके साले नौशाद, इरफान और अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले मे मजहर के भाई ताहिर की ओर से मुकदमा दर्ज कराई गई है। इसमे उन्होंने कहा है कि रेहान मजदूरी मे एडवांस रकम मांग रहा था। मजहर ने रकम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह बौखला गया और उसने अपने सालों को बुला लिया। पहली गोली रेहान ने चलाई जो मजहर की कनपटी के पास से निकाल गई। इसके बाद उसके कहने पर साले इरफान ने उनके सीने में गोली मार दी। लोग जब मजहर को बचाने दौड़े तो उसने एक और फायर किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।