नाली निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग जिम्मेदार मौन।

धौरहरा खीरी:- योगी सरकार के दावे साबित हो रहे हवा हवाई तहसील धौरहरा के विकास खंड रमियाबेहड की ग्राम पंचायतों भ्रष्टाचार चरम पर जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बने है अनजान। भ्रष्टाचार के दलदल मे डूबी है ग्राम पंचायते नहीं हो रही भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारियों पर कार्यवाही शासन की मंशा पर फेर रहे पानी इसी तरह से भ्रष्टाचार बरकार रहा तो आने वाले समय मे भाजपा सरकार के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत। आपको लेकर चलते हैं विकास खंड रमियाबेहङ की ग्राम पंचायतो मे जहाँ शासन से आये धन का बङे पैमाने पर बंदरबांट किया जा रहा है विकास खंड मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों की अच्छी खासी राज्य नैतिक पार्टी की सांठगांठ की वजह से इन पर नही हो रही है कोई कार्यवाही इससे साफ जाहिर हो रहा कही नेताओ के सह पर भ्रष्टाचार को अंजाम तो नही दिया जा रहा अगर शासन प्रशासन गम्भीरता से जांच कराये तो हो सकता बङा पर्दाफाश। विकास खंड रमियाबेहङ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नैनापुर जहाँ नाली निर्माण करवाया जा रहा है महत्वपूर्ण बात यह की उस निर्माण मे घटिया ईट व मानको को ताख पर रख करके ग्राम पंचायत अधिकारी व जनता द्वारा चूने जन प्रतिनिधि भ्रष्टाचार की पहल की अहम भूमिका अदा करते नजर आ रहे है और सिर्फ खानापूर्ति करके सरकारी खजाने को लूटने का एक नया रास्ता खोजते रहते है और सरकार के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर अपनी मन मर्जी के अनुसार करा रहे है निर्माण घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भष्टाचार को अजांम दे रहे है लेकिन जनपद के जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद मे मस्त है।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।