नहीं लगाई लाइटें हो रहीं हैं आये दिन दुर्घटनाएं

नागल/ सहारनपुर – हाईवे निर्माण करने वाली एप को कंपनी ने नागल कस्बे में बाल विकास तिराहे बस स्टैंड तथा मेन कस्बे में हाईवे के दोनों और हाई मास्ट लाइट अथवा सड़क के किनारे लाइटें अभी तक नहीं लगाई है जिसके कारण बढ़ती हुई ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है इतना ही नहीं इन दुर्घटनाओं में क्षतिग्रस्त रेलिंग एवं फुटपाथ में नाले जो दुर्घटना में टूट गए हैं उनको भी दुबारा मरम्मत नहीं कराया गया है और ना ही टूटे हुए नालों पर सिलेब डाले गए जिनमें आए दिन साइकिल सवार वह पैदल व्यक्ति नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं इस संबंध में सरकारी कंपनी उत्साह तथा हाईवे निर्माण कर दान करने वाली ऐप को कंपनी के अधिकारी अनियमितताओं को दूर करने के लिए तैयार नहीं है इस संबंध में कई बार इन लोगों को अवगत कराया गया है सड़क निर्माण करने वाली कंपनी ऐप को को कस्बे के लोगों ने कई बार सड़क के दोनों ओर जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने की मांग की है कस्बे में ना तो स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं और ना ही बीच में हाई बीम लाइट को कम करने के लिए पेड़ पौधे या फुलवारी लगाई गई हैं जिस कारण हाईवे पर रात्रि में आमने सामने की लाइट टकराने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं अब तक हुई दुर्घटनाओं में कस्बे व आसपास के दर्जनभर लोग अपनी जान गवा बैठे वहीं सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा कोढ़ में खाज साबित हो रहा है सर्विस लाइन तथा फुटपाथ ओं पर आवाज ठेली धारकों का एवं जूते चप्पल फल बेचने आदि लोगों ने आवाज रूप से सर्विस लेन और फुटपाथ को कब जा रखा है इससे भी दुर्घटनाओं में को आमंत्रण मिलता है सड़क के दोनों ओर बनाए गए नाले की हालत भी बहुत ही खस्ता है नाले में दर्जनभर जगह सदैव टूटे हुए हैं वहीं मेन बस स्टैंड पर रेलिंग के पास आज भी सड़क के दोनों और काम अधूरा पड़ा हुआ है जबकि टोल निर्माण कंपनी टोल वसूलने में ही मस्त है जन सुविधाओं को लेकर इस कंपनी का कोई ध्यान नहीं है क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कई बार उपजिलाधिकारी देवबंद नोडल अधिकारी एसडीएम देवबंद को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया किंतु आज तक सड़क निर्माण कंपनी ऐप को अथवा कक्षा में उत्साह चिंता ना करो के कानों पर आज तक जून तक नहीं रेंगी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।