कछवांरोड: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर में सोमवार की सुबह ज्ञानपुर नहर पुलिया से टकराकर मोपेड सवार किशोर महेश बिन्द (14) वर्ष पुत्र दूधनाथ गम्भीर रूप स्व घायल हो गया जिसको एम्बुलेंस से उपचार हेतु कबीरचौरा ले गये जहा पर इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। किशोर कक्षा 6 का छात्र बताया गया बताते चले की सोमवार को उसके घर एक रिस्तेदार अपने उनका ही मोपेड का चाभी माग कर नहर वाले रोड की तरफ तेज से गया और असन्तुलित हो कर नहर पुलिया से टकराकर गिर गया जिसे उसके सर में गम्भीर रूप से चोट आ गई जहा मण्डलीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक किशोर चार भाइयो में सबसे छोटा था।
रिपोर्ट-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी