घर से बाजार को निकली छात्रा का कुँए में मिला शव

वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के दिनदापुर के रहने वाली B.A की छात्रा विगत 7 जून गुरुवार को घर से बाजार जाने के लिए निकली थी जो तब से लेकर आज तक घर वापस नही लौटी थी।राजकुमार मिश्रा उर्फ़ लोलार्क ने अपनी पुत्री रिंकी के गुमशुदगी की रिपोर्ट जंसा थाने में गत गुरुवार को दर्ज करायी थी।बताया जाता की है की दीनदासपुर गाँव की रहने वाली रिंकी मिश्रा पुत्री राजकुमार ने बीते गुरुवार को अपने घर से बाजार के लिए निकली थी,जो तब से लेकर आज तक घर नही लौटी थी।जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जंसा थाने में दर्ज करायी थी।जिसमे रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जंसा पुलिस और परिजनों ने काफी खोजबीन करने में जुटे हुए थे।सोमवार सुबह जब घर वाले बाहर निकले तो घर के सामने वाले कुँए से बदबूदार दुर्गन्ध आने लगी जिस पर परिजनों ने कुँए में झांक कर देखा तो एक शव कुँए में पड़ी दिखाई दी।जिसकी सुचना परिजनों ने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र उर्फ चन्नर को दिया।प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सुचना तत्काल जंसा पुलिस को दी जंसा पुलिस सुचना पाते ही मौके पर घटना स्थल पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुटी और कुँए में शव होने की सुचना कन्ट्रोल को देने के साथ साथ फायर ब्रिगेड को भी दी।मौके पर फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुँए से बाहर निकाला।वही मौके पर विधि विज्ञानं प्रयोगशाला की टीम भी पहुँचकर जाँच पड़ताल की।छात्रा की शव पाँच दिनों तक पानी में रहने के कारण गल चुकी थी।वही परिजनों का कहना रहा की रिंकी ज्ञान दायिनी महिला महाविद्यालय अकेलवा परमपुर की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी जिसकी मानसिक ईलाज 8 अक्टूबर 2016 से मीतू ईईजी सेंटर बरहल कोठी दुर्गाकुण्ड स्थित डॉक्टर एमआर झबर व डाक्टर वीके झबर के यहाँ चल रहा था।रिंकी के दादा,दादी व माँ का रो रो कर बुरा हाल।रिंकी 3 बहनो में दूसरी नम्बर की थी।जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वही इस बाबत जंसा एसओ हेमन्त कुमार सिंह का कहना रहा की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति बताई जा सकती है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
-संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।