नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उत्तराखंड के क्षेत्र में संचार सेवा बहाली के लिए भेजा प्रधानमंत्री को पत्र

उत्तराखंड- रिखणीखाल प्रखंड की नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया से बिनीता ध्यानी ने कर्तिया काण्डा नाला,नौदानू,कालिंको हैड़ाग्वाड़ भैंस्यारौ दियोड़ बिरोबाड़ी जवाड़ियूंरौल बसुसेरा बैडवाड़ी खेड़ा,खरकाचौड़,तैड़िया,खदरासी, तूणीचौड़,भद्वाड़,रौंदेड़ी,उपगांव,सकनेडी,बिरण,मैदावन समेत लगभग दो दर्जन गांवों में दूरसंचार सुविधा खराब होने तथा आधुनिकता की दौड़ में भी पिछड़ा होने के संबंध में प्रधानमंत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद को पत्र लिखकर भेजा है। उन्होंने बताया कि यद्यपि कर्तिया में सन् 2008में बीएसएनएल की कंपनी द्वारा टावर लगाया है वह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है,यही हाल हल्दूखाल स्थित टावर का है जिनसे क्षेत्र की संचार व्यवस्था बाधित हो गयी है। बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को श्रीनगर कई मर्तबा सूचित किया जाता है मगर वह हमेशा ही मुंह फेर लेते हैं। कार्बेट नेशनल पार्क से लगे क्षेत्र को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा मानव वन्य जीव संघर्ष शील क्षेत्र में संचार की नितांत आवश्यकता है जिस ओर ध्यानाकर्षित करना मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के महत्त्वपूर्ण है।
– बिनीता ध्यानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।