नवागन्तुक S.P. साहिब के लिए चुनौती बने अधिकारी

लखीमपुर /खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के सामने सबसे बडी चुनौती है कि बेलगाम प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारी तथा पुलिस चौकी प्रभारी को ठीक करना,कोतवाली, थाना,पुलिस चौकी प्रभारी अधिकांश भ्रष्टाचार में डूबे हुए है इनका मनमानी करना तथा बलात्कारियों,बाइक से लूट करने वाले,मोटरसाइकिल की बढती चोरियां, नामजदगों को संरक्षण देना, बगैर पैसा के ना तो मुकदमा लिखना अगर मुकदमा लिखा गया तो नामजदगों से रिश्वत लेकर उनको बाहर निकालने, किसानों को मिट्टी खनन की छूट सरकार ने दी पर उसकी आंड में व्यवसाइयिक मिट्टी व बालू खनन माफियाओं का चलता है राज वह खुले आम कर रहे है मिट्टी का खनन, रात्रि में होता है बालू खनन, अफीम चरस व डोडा खुलेआम बिक्री हो रहा है,सट्टेबाजों ने जगह जगह सट्टेबाजी के खोल रखें है केंद्र, अपराधियों को पुलिस का मिला हुआ है खुला संरक्षण व जोर जबरदस्ती बलात्कार की घटनाओं पर पुलिस डालती है पर्दा, कार्रवाही की जगह सुलह समझौता कराने में रखती है विश्वास, जहरीली कच्चीशराब का उत्पादन व बिक्री बेरोकटोक जारी है यह सब पुलिस के संरक्षण मे जारी है, प्रतिबंधित पशुओं का होता है कत्ल उनके मांस की होती है तस्करी, यह सब अवैध काम जनपद के कुछ थानों को छोडकर अधिकांश में यह कमाई का जरियाहै। ओवर लोड वाहन,सडकों पर दौडऩे वाले डगामार वाहन जिसमें मैजिक, मारुति बैन,तथा प्राइवेट बसें ,दिल्ली से जी.एस.टी. की चोरी कर आ रहा सामान, यातायात व्यवस्था, एक मोटरसाइकिल पर तीन- चार तक बैठकर सफर करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।हरे वृक्षों का कटान, अवैध अतिक्रमण नासूर बना हुआ है।यह सब नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के चुनौती से कम नहीं है। पुलिस अधीक्षक के आने के बाद जनपद खीरी व गोला,हैदराबाद, मैलानी तथा भीरा थानों के मामलों को रखा जाएगा।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।