चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से है जहां डीडीयू नगर राजकीय महिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लगाया आरोप कि बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। वही मौजूद डॉक्टर ने परिजनों को यह कर के समय से पहले चली गई कि हमारी ड्यूटी नही है जो डॉक्टर पहले थी उनकी ड्यूटी खत्म हो गई है और उनकी लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई है
बतादे की यह मामला मुगलसराय के पीपी सेंटर यानी राजकीय महिला अस्पताल का है जहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को उसके परिजनों ने भर्ती कराया। डिलीवरी होने तक मामला ठीक ठाक था लेकिन जन्म के थोड़ी ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर परिजन काफी नाराज दिखे और मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। फिलहाल अस्पताल प्रशासन पूरे मामले पर पर्दा डालते हुए आरोपी महिला चिकित्सक को बचाने की जुगत में लगा हुआ है।
रंधा सिंह चन्दौली