नरमू के प्रयासो से शुरू हुआ मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर का गेट

बरेली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन की मांग पर रेलवे बोर्ड ने इज्जतनगर चिकित्सालय का नया गेट भर्ती रोगियों एवं कर्मचारियों के आने जाने के लिए खोल दिया है। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में भर्ती रोगियों एवं कार्यरत चिकित्सा स्टाफ के लिए एक ही में गेट था। कोरोना काल के समय चिकित्सालय में मरीज भर्ती हुए। जिससे सामान्य रोगियों एवं चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण का भय बना हुआ था। केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी एवं मण्डल मंत्री कामरान अहमद के नेतृत्व में नया गेट शुरू होने से मण्डल चिकित्सालय में जाने वाले रोगियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बेहद राहत महसूस हुई है। अब कोरोना मरीजों के लिए केवल एक गेट ही चिन्हित कर दिया गया है तथा जगह-जगह बोर्ड भी लगवा दिये गये हैं। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह मलिक, शाखा मंत्री सोमनाथ बनर्जी, रोहित सिंह, बृजभूषण, सुखबीर सिंह, गजेंद्र सिंह, राजेश चरनलाल, आरके पांडे, युनुस, कुलदीप, मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।