नमामि गंगे के सफाई कर्मी बैठे धरने पर:अब कैसे हो गंगा की सफाई


रामनगर/वाराणसी- पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद अवधूत भगवान समाधि स्थल के घाट पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वाधान में नमामि गंगे के सफाई कर्मियों के साथ एक बैठक की गई बैठक में कर्मचारियों की हर निम्न वार्ता के लेकर मांग की गई गई है की सफाई कर्मी 8 घंटा ड्यूटी करते हैं लेकिन पीएफ नहीं जमा होता है और पाच आदमी का काम दो आदमी से करवाया जाता है और सही समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है ताकि जो दुकानदारों से हम लोग राशन लेते हैं उसे भरपाई कर दें ताकि समय पर हमें राशन उधार मिल सके घाटों की सफाई करवाते हैं फिर हम लोगों से दुकानों का भी सफाई करवाते हैं और दुकान का सफाई का पैसा अपने पास रख लेते हैं और समय मिलता है तो दुकानदारों का लकड़ियां भी हम लोग से दुकान से घाट पर ले जाने को कहते हैं वेतन बढ़ाने को कहा जाता है तो सुपरवाइजर काम पर से हटाने को कहता है और गंदी-गंदी गालियां भी देने लगता है उससे पूरी तरह तंग आकर हम लोग आज धरने पर बैठे हैं और हम लोग मांग कर रहे हैं कि हम लोग का वेतन बढ़ाया जाए और हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार ना किया जाए सफाई पर स्वच्छ भारत अभियान हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का आदेश अनुसार काशी में जो अभियान चलाया जा रहा है हम लोग उसके सहयोग कर रहे हैं लेकिन हम लोग के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

रिपोर्टर-: अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।