जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर पोषण मेले का किया उदघाटन

बिहार: समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को जिला बाल विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया। वहीँ मेले का उदघाटन जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रेमलता, नगर परिषद सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता, उप विकास आयुक्त प्रणव कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मेले में जिले के सभी सीडीपीओ, सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के अलावा उक्त विद्यालय के छात्राओ ने भाग लिया। वहीँ बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान, एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। वहीँ जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी को देखा और अपने स्तर से कई दिशा निर्देश दिए। इस मेले के उदघाटन के बाद जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में होने वाले कुपोषण से बच्चे को बचाने के लिए गर्भावस्था में ही गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार लेना चाहिए तथा गर्भावस्था में चार बार एनसी जांच करवाना आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि बच्चे को जन्म से लेकर दो साल तक स्तन पान कराना चाहिए तथा जन्म के छः महिने के बाद बच्चे को ऊपरी आहार देना जरूरी है। वही जिलापार्षद अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषन के रूप में सम्पूर्ण भारत मे मनाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शौचालय के उपयोग से बच्चों में होने वाले कुपोषण का खतरा कम हो जाता है। बतादे की आयोजित पोषण मेला में विभिन्न योजनाओं के अलग अलग स्टाल लगाए गए थे। मेले में रंगोली प्रतिगोगिता, हेल्दी बेबी प्रतियोगता, कलाकृति एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर: आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ समस्तीपुर- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।