नपा की सड़कें हुई कीचड़ में तब्दील

मध्यप्रदेश/तेंदूखेड़ा -नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वॉर्ड न.12 की महिलाएं नपा द्वारा बरते जाने वाले सौतेले व्यवहार से परेशान है कहने को तो हम नगर के निवासी लेकिन सही मायने में आज भी हम दूर दराज इलाकों में बसे ग्रामीणों से बत्तर जीवन जीने को मजबूर है जिम्मेदार अधिकारियों को लाख चिताने और लिखित शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है।

न सड़क है और नहीं नालियां,दूषित पानी घरों ने दे रहा है दस्तक
नगर की वॉर्डवासी महिलाओं ने बताया कि नपा द्वारा सी सी सड़क का निर्माण कार्य तो करवाया गया लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी जबकि सी सी सड़क के साथ नाली भी बनाई जानी थी लेकिन उपयंत्री की मिलीभगत से नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ जिसके चलते बारिश का और घरों के निकासी का दूषित पानी सड़क के बीचों- बीच भरा रहता है जिसके निकलने में परेशानी होती है रास्ते मे बदबूदार पानी भरे होने के कारण ईट और पत्थर रास्ते मे डालकर निकलना पड़ता है सूखे दिनों में भी पक्की सड़क कीचड़ से लबालब भरी रहती है।

घरों तक नहीं पहुचती कचरा गाड़ी
इस महामारी के दौर में भी नपा का द्वारा बरते जाने वाली लापरवाही किसी रहवासी के गले की फांस न बन जाए नगर की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के वॉर्ड न.12 की भागवती रैकवार ,रोशनी साहू,पार्वती रैकवार,माया बाई रैकवार, रजनी रैकवार और महिला बाल विकास में सेवाएं दे रही धर्मा बाई पाण्डे जोकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं इन सभी ने बीते एक माह पहले नगर परिषद सीएमओ को दिनांक 07 जुलाई-2021 को लिखित शिकायत पत्र देकर नपा को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया था जिसके बाद नगर परिषद सीएमओ द्वारा महिलाओं को आश्वासन भी दिया गया था कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण भी किया जाएगा लेकिन एक माह का लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो सका महिलाओं ने नपा पर जबरन टैक्स बसूली के आरोप लगाए महिलाओं ने बताया कि जब हमें स्वच्छ भारत अभियान और घरों का पहुचने वाली कचरा गाड़ी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही तो हम क्यों टैक्स दे।

विशाल रजक तेंदूखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।