बरेली। तीरंदाजी में अपना भविष्य तलाश रहे युवा धनुर्धरों के लिए खुशखबरी है। राइफल क्लब बरेली के तत्वाधान मे एक महीने का इंडोर एयर राइफल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बरेली राइफल क्लब का यह अनूठा कार्यक्रम है। इतिहास गवाह है कि बरेली राइफल क्लब से प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया है और मेडल भी प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि राइफल क्लब प्रबंधन का पूरा प्रयास होगा कि सोमवार से शुरू होने वाला प्रशिक्षण इस प्रकार का होगा कि यहां के युवक और युवतियां द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे मेडल हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है। इसमें बड़े मनोयोग से भाग ले। इस अवसर पर राइफल क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव, पूर्व डीजीपी राजेश यादव, कमल सेन सहित युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव