नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में विकास कार्य से जुड़े प्रस्ताव हुए पास

बरेली – फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत की बोर्ड की मीटिंग में विकास कार्य से जुड़े प्रस्ताव हुए पास बुधवार को नगर पंचायत में मीटिंग आयोजित हुई जिसमे अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य की अध्यक्षता में सभी सभासदों ने बिकास कार्य से जुड़े जैसे सड़कें,सीसी रोड,ब्रेकर,सुरक्षा दीवार ब सौंदर्य कर्ण के ध्वनि मत से सभी सभासदों ने प्रस्ताव पास किए जैसे वार्ड नं०10 के सभासद शबनम निहार ने इशाक अहमद के मकान से इब्राहिम शाह के मकान तक सीसी रोड ब नाली निर्माण तथा डॉ अफसर अली के मकान से सय्यद मुर्शिद के मकान तक सीसी रोड ब नाली का निर्माण इसी तरह मुनीश पाल सिंह के मकान से गुड्डू के मकान ब बनवारी से संजू के मकान ब भूरा चौधरी की पीछे की साइड से हरपाल तक का निर्माण वार्ड नं०4 के ठाकुरद्वारा के सभासद संजीव सिंह ने ईसाइयो बाले कब्रिस्तान की बाउंडरी वाल का प्रस्ताव दिया वार्ड नं०15 मोहल्ला भोलेनगर सभासद यास्मीन खान ने मोनिका जेवलर्स के बराबर बाली गली से धोबी चौक तक सीसी रोड तथा नारायण हरि अग्रवाल की दुकान से पंजाब नेशनल बैंक तक रोड पटरी का प्रस्ताव दिया इसी तरह वार्ड नं०9 के सभासद डॉ०मोइनुद्दीन ने राधाकृष्ण मंदिर से चंद्रपाल मौर्य के ढाबे तक कैटाई स्पीड ब्रेकर का प्रस्ताव रखा वार्ड नं०5 के सभासद तस्लीम अंसारी ने प्राइमरी पाठशाला प्रथम के पीछे गली में सीसी रोड का प्रस्ताव रखा इसी तरह सभासद शाकिर अली,राजकुमारी,सरला राठौर,गजराज सिंह, तारुन अंसारी,सुधीर पोरवाल, शमीम बेगम आदि ने भी रोड निर्माण के प्रस्ताव रखे रमेश को सफाई नायक के पद पर रखने का भी प्रस्ताव सभी सभासदों ने प्रस्ताव पास किया बेला सिंह को धौरा टांडा से नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में नई ब्यबस्था होने तक बाबू के पद पर अटैच किया है मीटिंग में आए सभी सभासदों का ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने आभार ब्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।